Other 
विश्व सिंधी सेवा संगम का "रुहा" ईनेबलड मेम्बरशीप कार्ड का अनावरण

  January 27,2024

  

बेंगळुरू - सिन्धी समाज की अंतर्राष्ट्रीय संस्था, " विश्व सिन्धी सेवा संगम" द्वारा अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन 26, 27, 28 जनवरी को होटल हिल्टन बैंगलोर में आयोजीत किया गया। सम्मेलन में अंतरराष्टीय चेयरपर्सन डॅा. राजू मनवानी के साथ सुरेश कुमार थदानी, सन्त राजेश लाल, संस्थापक दादा गोपाल दास सजनानी, इंटरनेशनल अध्यक्ष भरत वतवानी द्वारा विश्व सिन्धी सेवा संगम का मेंबरशिप कार्ड का अनावरण किया गया। यह नये जमानेका स्मार्ट कार्ड है। ईसकार्ड में मेंबर डीरेक्टरी, बिझनेस डीरेक्टरी के साथ "रूहा" डीजीटल व्हीजीटींग कार्ड भी दिया गया है। श्री. अलंकार जाधव, रूहा टेक्नॉलजी के संस्थापक और सी ई ओ ने बताया की इस मेंबरशिप कार्ड को बिझनेस कार्ड की तरह भी ईस्तमाल किया जा सकता है। आपके पूरे बिझनेसकी इन्फॉरमेशन आप इसमे अपडेट कर सकते हो। सिन्धी समाज के सम्मेलन में विशेष पहल के लिये श्री. अलंकार जाधव को विशेष सम्मानित भी किया गया। भारत के अलग -अलग राज्यों सहित विश्व के विभिन्न देशों से सिन्धी समाज के प्रतिनिधियों ने इस संमेलन मे सहभाग लिया।श्री. सुरेश कुमार थदानी को अंतर राष्टीय सचिव बनाये जाने पर अलवर ज़िला सिन्धी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। अलवर सिन्धी समाज ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।